एक हजार और 500 के नोट बंद करने के बाद जारी किये गये 2000 के नोट भी अब बाजार में कम नजर आ रहे है | बैंको में यह नोट कम वापिस आने का कारन एटीएम का भी 2000 के नोटों से खाली होना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंको में 2000 के नोट वापिस आने में 30 फीसदी कमी आ रही है |बाज़ार और बैंको के जानकारों का कहना है कि पहले जैसे ही 2000 के बड़े नोट डंप कर लिए गये है, इसीलिए इनकी की कमी आई है | बैक अधिकारियो का कहना है कि पिछले एक ढेढ़ महीने से 2000 नोटों का चलना कम हुआ है 2000 हजार नोट की कमी है| छपाई भी कम हो रही है और लोगो द्वारा घरों में रखने की शिकायत है |आर बी आई द्वारा 500 के नोट की सप्लाई ज्यादा की जा रही है | 2000 के नोट मात्र उन्ही बाजारों में है जो पहले आये थे |