बाबा मोती राम मेहरा की याद में दूध का लंगर लगाया गया

0
798
बाबा मोती राम मेहरा की याद में दूध का लंगर लगाया गया

अकाल सहाय सेवा सोसाइटी की  ओर से शहीदी सप्ताह के तहत अमृतसर , जालंधर, बटाला ,धारीवाल में गुरु गोबिंद सिंह के लाला, माता गुजर कौर ,बाबा मोती राम मेहरा की याद में दूध का लंगर अलग अलग स्थानों  पर लगाया गया।  इस मौके  अमृतसर में आयुर्वेदिक कैंप भी लगाया गया जिस  में डॉ सिमरनप्रीत  कौर(A M O ) ने मरीजों का फ्री चेक अप और मेडिसिन दी। इस मौके जगमोहन सिंह , ममता कुमारी गगनदीपसिंह, निर्वाल सिंह, कंवरबीर सिंह,कुलदीप कौर ,नीरू ,सपना, सोनिया, परमिंदर सिंह गिल , सुरिंदर शर्मा ,राजेश सूद, संदीप कुमार, मंजीत सिंह ने अपनी सेवा निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here