प्रोफेशनल स्पोर्ट्स प्लेयर बनने के लिए समय, समर्पण और स्किल जरूरी
ई -स्पोर्ट्स सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। कई लोग इसमें कैरियर बना रहे हैं। प्रोफेशनल लेवल पर वीडियो गेम खेलने के लिए समय और समर्पण के साथ ही स्किल की जरूरत होती है। इसके खिलाड़ियों की कमाई भी बहुत है। आज हम बताने जा रहे हैं कि ई स्पोर्त्स में प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने के लिए आपको क्या करना होगा
अपना एक खेल चुने
सबसे पहले एक खेल चुनना होगा .कई खेल एक जैसे ही होते हैं लेकिन आप किसी एक गेम से ही जुड़े रहे इनके प्रोफेशनल खिलाड़ियों के वीडियो देखें .इनसे आप को समझने में आसानी होगी
एक प्लेटफार्म का चुनाव
आपका खेल कई प्लेटफार्मो पर है तो आपको एक चुनना होगा ये बजट पर भी निर्भर करेगा। सबसे सस्ता गेमिंग प्लेटफॉर्म है। एक्स बॉक्स और प्लेस्टेशन की कीमत लगभग बराबर है।
अभ्यास सबसे जरुरी हफ्ते में 40-45 घंटे देने होंगे
ई सप्पोर्टस को किसी अन्य जॉब की तरह हफ्ते के 40 -45 घंटे देने होंगे। ट्रेनिंग कैंप भी ज्वाइन कर सकते हैं। खेल को लेकर रिसर्च करें। अच्छे ई स्पोर्ट्स खिलाड़ी के पास हर परिस्थिति के लिए रणनीति होती है। खुद से बेहतर खिलाड़ियों के खिलाफ खेले। जिससे स्किल और बेहतर होगा।
कम्युनिटी से जुड़े
ऑनलाइन फोरम की मदद से अन्य खिलाड़ियों से जुड़े। सभी के अपने ऑफिशियल फॉर्म होते हैं। कई में मैसेज -बातचीत का विकल्प होता है।लीग में खेलने से स्किल को बढ़ावा मिलेगा।
फॉलोअर्स बनाकर कमाए
लाइव स्ट्रीम,स्ट्रीमिंग में स्किल दिखाकर फॉलोअर्स बना सकते हैं। फॉलोअर्स बढ़ने के लिए बाद स्पॉन्सरशिप विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं। कई साइट्स पर फॉलोअर्स डायरेक्टर डोनेट करते हैं।