जो आप कच्ची सब्जियों जा फल धोने के बजाये खाने के शोकीन हो तो सावधान हो जाए, क्यूकि यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है| किसान पहले ही सभी फसलो, सब्जियों, फल और अनाज का जायदा से जयादा लाभ लेने के लिये जहरीले कीड़े मार दवाईयो का प्रयोग करके लोगो को बीमार कर रहे है | पर अब दुकानदार भी फलो और सब्जियों को दुबारा कैमिकल में डुबोकर हमारे खाद पदार्थो में और भी जहर मिला रहे है | जिस से लोगो की सेहत का बहुत नुक्सान हो रहा है | कई रेहड़ी वाले फलो और सब्जियो को सर्फ मिले पानी के साथ धो रहे है | अगर किसी फल और सब्जी का बहरी शीलका किसी जगह से टुटा हो सर्फ का जहरीला पानी उस फल और सब्जी में जा सकता है जो मनुष्य की सेहत के लिए खतरा है | सेहत विभाग वाले जैसे फ़ूड सेफ्टी कानून तेहत ऐसे लोगो के खिलाफ क़ानूनी करवाई के सकते है पर ये उनकी लापरवाही का नतीजा है |