लम्बी लाइनों से बचे, यूटीएस बुक करें जनरल रेलवे टिकट पाए

0
932
लम्बी लाइनों से बचे, यूटीएस बुक करें जनरल रेलवे टिकट पाए
लम्बी लाइनों से बचे, यूटीएस बुक करें जनरल रेलवे टिकट पाए

लम्बी लाइनों से बचे, यूटीएस बुक करें जनरल रेलवे टिकट

बिना लंबी कतार में लगे आसानी से जनरल टिकट बुक की जा सके| इसके लिए रेलवे ने नया यूपीएस ऐप लॉन्च किया है|इस ऐप के जरिए किसी भी ट्रेन की और कहीं की भी टिकट सरल तरीके से हासिल कर सकते हैं|लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अभी इस ऐप का ज्यादा प्रयोग नहीं कर पा रहे|हालांकि रेलवे अधिकारियों की ओर से पोस्टर लगवाकर व अवेयरनेस डेस्क स्थापित कर यात्रियो को जागरूक किया जा रहा है ताकि उन्हें रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर पर भीड़ में धक्के न खाने पड़े|  क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि लंबी लाइन होने के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है|कई बार तो काउंटर पर टिकट लेने में देरी होने पर यात्री चलती ट्रेनों के पीछे भागते हुए उसमें चढ़ने की कोशिश करते हैं|अब इस समस्या से आसानी से इस ऐप के जरिए निजात पाई जा सकती है|

एप को लेकर सभी यात्रियो में जागरूकता का अभाव

इस ऐप के जरिए आसानी के साथ टिकट बुक हो जाती है|लेकिन जागरूकता का अभाव होने के कारण इस ऐप का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा|फिर भी वह लोग अपने लेवल पर पोस्टर बनवाकर रेलवे स्टेशन पर लगवा रहे हैं ताकि यात्रियों को इस बारे में पता चल सके|इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं|

ऐसे कर सकते हैं ऐप का इस्तेमाल

ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में जाकर यूपीएस ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर फीड कर इसे रजिस्टर कर ले| नंबर रजिस्टर होने के बाद वहां पर आर- वॉलेट की  दिखेगी इसमें कैश रखना होगा|कम से कम 100 बैलेंस रखना जरूरी है|

इसके बाद स्टेशनों की ऑप्शन पर क्लिक करें जहां कहीं भी जाना हो उसी स्टेशन का नाम भर ले|कब जाना और कौन सी ट्रेन में जाना है, आदि की जानकारी भी भर दे|मगर याद रखेगी इस ऐप का प्रयोग करने के लिए आपका रेलवे स्टेशन से कम से कम 2 किलोमीटर के दायरे में होना जुरुरी है|तभी यह ऐप काम करेगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here