- आज कांग्रेसी और बुद्धिजीवी रिटायर्ड एडमिरल दास के आईएनएस विराट वाले झूठे दावों के नाम पर आज बहुत शोर मचा रहे हैं, हो हल्ला काट रहे हैं, चलिए आज आपको एडमिरल दास की कुछ उपलब्धियां गिनाता हूं
एडमिरल दास के नेतृत्व में ही भारतीय नेवी का युद्धपोत आईएनएस कदमत डूबा जिसमें 14 नौ सैनिक मारे गए
एडमिरल दास का परिवार वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाला है और ईसाई मिशनरी की गतिविधियों में सहायक है व् एनजीओ ब्रिगेड का सदस्य भी है
एडमिरल दास की पत्नी स्वयं ग्रीनपीस नामक भारत विरोधी संस्था की सदस्य रही है
एडमिरल दास स्वयं आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और यही आम आदमी पार्टी के इंटरनल लोकपाल भी थे जिनके रहती सोनी नामक आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता का यौन शोषण हुआ, वह लड़की आम आदमी पार्टी के प्रत्येक नेता के पास गई और अंत में केजरीवाल ने उससे कहा “समझौता कर लो” जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली,
इस पूरे घटनाक्रम के समय आम आदमी पार्टी के इंटरनल लोकपाल एडमिरल दास ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को क्लीन चिट दी थी
एडमिरल दास की बेटी फोर्ड फाउंडेशन के लिए कार्य करती है जिसके सीधे संबंध सीआईए से है
एडमिरल दास का दामाद एक पाकिस्तानी नागरिक जुल्फीकार अहमद है
नेवी में अधिकांश लोग तो यह भी कहते हैं कि एडमिरल दास का एडमिरल की पोस्ट पर अपॉइंटमेंट केवल उनके पॉलीटिकल कनेक्शंस के कारण ही हुआ था
एडमिरल दास असहिष्णुता ब्रिगेड का हिस्सा हैं
जज लोया की प्रकृतिक म्रत्यु को षड्यंत्र बताकर नौटँकी करने वाले गिरोह का हिस्सा रहे हैं
सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रश्न भी उठा चुके हैं,
भारत-पाकिस्तान के बीच अमन की आशा और पीस टॉक्स के पक्षधर हैं
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध की जाने वाली जवाबी कार्यवाही के प्रखर आलोचक रहे हैं
अब निर्णय आपके ऊपर है कि आपको ऐसे व्यक्ति की बात पर भरोसा करना है अथवा नहीं।
अब रही बात आईएनएस विराट पर राजीव गांधी और उनके विदेशी मित्रों के छुट्टी मनाने की तो स्वयं आईएनएस विराट पर तैनात रहे अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है, उस कालखंड के समाचार पत्रों ने बकायदा डिटेल में इस विषय पर लिखा था जिसके स्क्रीनशॉट में प्रस्तुत कर रहा हूं।
Rohan Sharma