पोषण का खजाना है इमली

0
932
पोषण का खजाना है इमली
पोषण का खजाना है इमली

पोषक का खजाना है इमली भोजन का स्वाद दुगना करने वाली इमली पोषक का भी खजाना है दुनियाभर के भोजन में डाले जाने के साथ पारंपरिक दवाओं में भी इमली इस्तेमाल की जाती है मूल रूप से अफ्रीका में उगने वाले इस पेड़ की खेती इतने लंबे अरसे से भारत में की जा रही है कि यह देसी ही लगता है दुनिया में भारत ही इसका सबसे बड़ा उत्पादक है इस में प्रचुर मात्रा में खनिज में विटामिन पाए जाते हैं जो महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक होते हैं इसके बीज से तेल निकलता है और पेड़ की लकड़ी फर्नीचर बनाने के काम आती है आसानी से उठ जाने वाली इमली के कुछ बीजों को आज ही जमीन में दबा दें कुछ ही वर्षों में आपको और आपके अपनों को स्वादिष्ट इमली की सौगात मिलेगी इमली में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं इसमें मौजूद पोटाशियम रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण रखता है विटामिन-सी फ्री रेडिकल्स का असर कम कर के हृदय को तंदुरुस्त रखता है लौह तत्व से खून में लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ती हैं जिससे अनिमिया का खतरा नहीं रहता यह मांसपेशियों के विकास में भी मदद करती है जिससे शरीर सक्रिय और मजबूत रहता है जब इसे मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो इसमें मौजूद हाइड्रोलिक एसिड वजन कम करने में मदद करता है इन में मौजूद इन माय अल्फा इन माइलेज शरीर को कार्बोहाइड्रेट का सूखा जाना कम करता है जिससे डायबिटीज मरीजों में ग्लूकोज और आंदोलन का सर नियंत्रण होता है इमली का तेल सूजन कम करने के काम आता है जोड़ों के दर्द में आराम दिलाता है यह आंखों की जलन और सूजन भी कम करता है इस के तेल में मौजूद विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं सूक्ष्म जीवाणु से होने वाले संक्रमण को रोकते हैं अन्य इस्तेमाल गोंडा रंगाई के काम आता है एंटीक होने के कारण तांबा चांदी और पीतल साफ करने के काम आता है पत्तियां नरम हरी पत्तियां भी भोजन में डाली जाती है जानवरों के चारे में इस्तेमाल होती है सिल्क का कीड़ा भी इन पर घर बनाता है फुल दक्षिण भारत में इसके फूलों को मधुमक्खियों के लिए रस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसके बाद मिलने वाला शहद सवाद में हल्का अम्लीय होता है बीज भारतीय कपड़ा उद्योग में कई वर्षों से कपास जूट को तैयार करने में इसका प्रयोग किया जाता है इस से बना तेल वाशिंग में काम आता है लकड़ी ईद की पट्टी में इसकी लकड़ी से अच्छी आग पैदा होती है गन पाउडर बनाने के लिए से अच्छा कोयला मिलता है फर्नीचर बनाने में भी काम आती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here