नई दिल्ली- चाहे एक सप्ताह पहले 200 का नोट जारी करने के बाद भारती रिजर्व बैंक ने जल्दी इस नोट को बाज़ार में उपलब्द होने की बात कही थी पर इस के लिए समय की कोई भी सीमा निश्चित नहीं बताई| उम्मीद की जा रही है कि नई करंसी के 200 के नोट लगभग 3 महीने तक ऐ टी एम् मशीनों से निकलने लगेगे| कुछ बैंकों को ऐ टी एम् कंपनियो को मशीनो को नए नोटों के मुताबिक बनाने के लिए कहा गया पर अभी तक उन्हें नए नोटों की सप्लाई नहीं की गई| रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बियान से जल्द ही नए 200 के नोटो की बाज़ार में सप्लाई किये जाने की बात कही गयी है पर इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं बताया|
उधर ऐ टी एम् मशीनों का उत्पादन करने वाली कंपनियो का कहना है की अभी तक उन्हे इस सबंधी रिजर्व बैंक से कोई निर्देश नहीं मिला है चाहे कुछ बैंकों का नोट अलग आकार का होने के लिए इस की तेयारी करने के लिए कहा गया| देश भर में करीब 2.5 लाख ऐ टी एम् मशीन है और इन सब को नये नोट मुताबिक बनाया जाना है|