दिशा बदले दशा

0
848

दिशा बदले दशा क्या आपको पता है की सही दिशा मैं वस्तु रखने से और खिड़की द्वार शौचालय आदि बनवाने का जीवन पर अच्छा असर पड़ता है वास्तु शास्त्र घर प्रसाद भवन अथवा मंदिर निर्माण का प्राचीन भारतीय विज्ञान है जिसे आधुनिक समय के विज्ञान आर्किटेक्चर का प्राचीन स्वरूप माना जा सकता है पूर्व दिशा वास्तु शास्त्र में यह दिशा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि यह सूर्य के उदय होने की दशा है इस दिशा के स्वामी देवता इंद्र भगवान बनाते समय इस दिशा को सबसे अधिक खुला रखना चाहिए इस दिशा में वास्तु दोष होने पर घर भवन में रहने वाले लोग बीमार रहते हैं आग्नेय दिशा पूर्व और दक्षिण के मध्य की दिशा को आगे ने नशा कहते हैं इस दिशा के स्वामी हैं इस दिशा में वास्तु दोष होने पर घर का वातावरण अशांत और तनावपूर्ण रहता है धन की हानि होती है इस दिशा में रसोई घर बनाना वास्तु की दृष्टि से श्रेष्ठ होता है दक्षिण दिशा इस दिशा के स्वामी यम है यह दिशा वास्तु शास्त्र में सुख और समृद्धि की प्रतीक है इस दिशा को खाली नहीं रखना चाहिए दक्षिण दिशा में वास्तु दोष होने पर मान सम्मान में कमी रोजी रोजगार में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ग्रह स्वामी के निवेश के लिए यह साल तक उपयुक्त होती है नयनतारा दक्षिण और पश्चिम के मध्य की दिशा को नेतृत्व दिशा कहते हैं इस दिशा का वास्तु दोष आचरण एवं व्यक्ति को दूषित करता है इस दिशा का स्वामी राक्षस है यह दिशा वास्तु दोष से मुक्ति होने पर भवन में रहने वाला व्यक्ति सेहतमंद रहता है और उसके मान-सम्मान में वृद्धि होती है ईशान दिशा ईशान दिशा के स्वामी शिव होते हैं इस दिशा में कभी भी शौचालय नहीं बनाना चाहिए लाल कुआं आदि इस दिशा में बनाने से प्रचुर मात्रा में होता है सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की और रखें अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रखें सेहत ठीक रहेगी एक रुपए का सिक्का रात को सजाने के नीचे रखकर सोने और सुबह उठकर उससे शमशान के आसपास व्यक्ति रोग से शीघ्र मुक्ति मिल जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here