उप राष्टरपति की चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी

0
1144
न्यू दिल्ली, उप राष्ट्पति के चुनाव तेजी से चल रहे  है| केंद्र ने गजट में नोटिफिकेशन करके चुनावो के प्रोग्राम को सामने रखा है| राज्य सभा के जरनल सक्र्त्र को  इस सबंध में रिटरनिग अधकारी के दौरान किये जाने के लिए भी नोटिफाई किया है| चुनाव  प्रोग्राम के अनुसार जरूरत पर उप राष्ट्रपति के पदवी के लिए ५ अगस्त को निधार्रित किया है जब कि उप राष्ट्रपति के पदवी के लिए नाम भरने के लिए आखरी तिथि १८ जुलाई है| नोटिफिकेशन अनुसार उमीदवार को  चुनावो के हिस्सेदार को १५ हजार रुपए की जमानत रकम जमा करनी होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here