भारत का बजट 2018

0
1211
budget 2018
budget 2018
Union Budget 2018-19 : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि अर्थव्यवस्था पटरी पर है और भारत जल्द ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी की वजह से टैक्स देनदारों की संख्या बढ़ी है़. कैश का चलन कम हुआ है. उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज बजट में कब कब क्या क्या दिया
11:40 AM: नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी. 70 लाख नई नौकरियां बनाएंगे.
11:40 AM: व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है.
11:36 AM: 4 करोड़ गरीब घरों में बिजली कनेक्श्न दिए जाएंगे.
11:28 AM: नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के  तहत 1 परिवार को सालाना 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 10 करोड़ गरीब परिवारों को  इसका फायदा होगा और मेडिकल खर्च मिलेगा. हेल्थ वेलनेस केंद्र बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा मिलेगा. देश की 40 फीसदी आबादी को हेल्थ बीमा मिलेगा. 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे. टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी.
11:25 AM: 8 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.
11:20 AM:शिक्षा को लेकर सरकार बड़ा काम करेगी. बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना बड़ा लक्ष्य होगा. प्री-नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई के लिए एक नीति होगी. अब तक प्राथमिक, मध्य, उच्च के लिए अलग-अलग नीति होती है. आदिवासियों के लिए बड़ा एलान किया गया है और इनके लिए एकलव्य विद्यालय बनाए जाएंगे.
11:19 AM: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम, पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम लाई जाएगी.
11:19 AM: अब तक 6 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं और 2 करोड़ शौचालय और बनाए जाएंगे.
11:19 AM: 2022 तक हर गरीब को घर दिए जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जाएंगे.
11:16 AM: खेती के कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. किसान का कर्ज लेना आसान हुआ है.
11:16 AM: 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे. किसान पशुपालक कार्ड किसानों को भी मिलेगा. 1290 करोड़ रुपये की मदद से बांस मिशन चलाया जाएगा. आलू, टमाटर प्याज के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बांस को वन क्षेत्र से अलग किया. 2 नए फंड पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का प्रस्ताव किया है.
11:15 AM:  सरकार ने पासपोर्ट नियम आसान किए हैैं और अब 2-3 दिनों में पासपोर्ट मिल रहा है.
11:15 AM:  नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाया जा रहा है. 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार बनाया जाएगा.
11:10 AM:  अनाज का उत्पादन बढ़कर 217.5 टन हो गया है और किसान, गरीबों की आय बढ़ी है. फलों का उत्पादन 30 टन हुआ है. खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना हुआ है. किसानों को पूरा एमएसपी देने की कोशिश है.
11:07 AM:  खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है. बिचौलिए पर लगाम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.
11:07 AM:  हमारी सरकार ने स्टेंट की कीमत कम की है. देश में किसानों के  फोकस गांवों के विकास पर होगा. लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है.
11:06 AM:  हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है.
11:06 AM:  देश के आम नागरिक के जीवन को आसान बनाया जा रहा है. वहीं विदेशी निवेश में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
11:05 AM:  अर्थव्यवस्था पटरी पर है. भारत जल्द दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
11:05 AM:  जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है. वित्त मंत्री अरुण जेटली
11:05 AM:  जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, जीएसटी को आसान बनाने की कोशिश जारी है. बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है. वित्त मंत्री अरुण जेटली

8% होगी जीडीपी

सरकार ने हेल्थ और किसानों का खास ध्यान रखा है

यूनियन बजट में विभिनन सैकटरो पर रकम इस प्रकार खर्च होगी

  1. 2200 करोड़ कृषि बुनियादी ढांचा
  2. 1400 करोड़  खाद्य प्रक्रिया उद्योग
  3. 10 करोड़ परिवारो को बीमा योजना
  4. 24  नए मेडिकल कॉलेज
  5. 1200 करोड़ हेल्थ एंड वेलनेस

विदेश से आने वाले सभी सामान होगे महंगे,कस्टम ड्यूटी में बढोतरी

मोबाईल पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढकर 20% हो गई है

LED/LCD 7.5 से बढकर15%हो गई है

कृषि में न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ गुना बढ़ाने का ऐलान किया गया है। किसान का कर्ज लेना आसान होगा । किसानों के कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपए का फंड रखा।

पेट्रोल डीजल रेट में कोई बदलाव नही

कैसा रहा बजट 2018 आपके लिए अपनी राय हमारी समाचार पोर्टल नीड इंडिया टाइम्स.कॉम में फ्री में छपवाए। न्यूज़ के नीचे भी कमेंट कर सकते है, अपने विचार हिंदी अथवा पंजाबी में टाइप कर अथवा  लिखकर कर उसका फोटो खींचकर हमारे whatsapp  no. 8437860605 नंबर पर भेज सकते हैं और हमें  editor@needindiatimes.com में ईमेल भी कर सकते हैं साथ ही अपना फोटो जरूर भेजें। अच्छे कमेंट देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा।

Infocus Vision 3 (Midnight Black, 18:9 FullVision Display).

Infocus Vision 3 (Midnight Black, 18:9 FullVision Display).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here