टाइम मैनेजमेंट टिप्स

13
38028
टाइम मैनेजमेंट टिप्स
टाइम मैनेजमेंट टिप्स

हम यहां पर टाइम मैनेजमेंट टिप्स दे रहे हैं जो आप की समस्या को दूर भगाने में कोई मदद कर सकते हैं क्योंकि हम कई बार बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट कर देते हैं किसी भी काम में अगर टाइम कम लगना है तो उसने जरा टाइम लगा देते हैं मोबाइल और इंटरनेट का त्याग कर रात को सही समय पर सो जाएं ताकि अगले दिन मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज के साथ दिन की अच्छी शुरुआत हो सुबह उठने के बाद आपके द्वारा पूरे दिन के लिए किए जाने वाले जरूरी काम की एक सूची तैयार की होनी चाहिए ताजो काम काम जल्दी से हो जाए सभी कार्यों के लिए एक डेडलाइन तय करें जिन कार्यों में बारिश अदाओं की वजह से देरी की आशंका हो उनके लिए थोड़ा टाइम रखें लंच टाइम के बाद एक बार मन ही मन यह जरूर चेक करने के क्या आज रात तक आपके सभी कार्य पूरे हो जाएंगे अगर समय काम और काम ज्यादा हो तो एकाग्रता के साथ उससे यथाशीघ्र पूरा करने की कोशिश करें आज के कार्य को कल पर टालने की आदत बिलकुल छोड़ दें क्योंकि यही आदत है कि जड़ है अगर रोजाना सही वक्त पर अपने कार्य को पूरा करने की आदत डाल लेंगे तो इस से मिलने वाली संतुष्टि इतनी सुखद होगी कि आज की आदत भी अपने आप छूट जाएगी कुछ लोग दूसरों से जुड़ी जिम्मेदारियां तो सही वक्त पर पूरी करते हैं पर निजी मामलों में वे अक्सर टालमटोल कर देते हैं मसलन कर और ऑफिस के सभी कार्य सही समय पर पूरा करना लेकिन अपने मेडिकल चेकअप के लिए समय निकालना सेहत के प्रति की गई लापरवाही का परिणाम बहुत घातक होता है इसलिए अपने लिए सही समय निकालना आप की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए इन्हें कोई और पूरा नहीं कर सकता क्योंकि अगर हम सेहत का ध्यान नहीं रखेंगे तो हम कोई काम नहीं कर सकते इसलिए सबसे पहले अपने आपको देखना जरूरी है

13 COMMENTS

  1. I’m amazed, I have to admit. Rarely do I encounter a blog that’s both
    equally educative and interesting, and let me tell you, you’ve hit the
    nail on the head. The problem is an issue that too few folks are speaking intelligently about.
    I’m very happy I came across this in my search for something relating to this.

  2. I was suggested this web site by my cousin. I am no longer certain whether or not this post is written by means of
    him as no one else understand such precise approximately my difficulty.
    You’re wonderful! Thanks!

    Here is my web-site – potato salad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here