ये उपाय चमका सकते हैं किस्मत महाशिवरात्रि फरवरी 2018 में

0
1032
ये उपाय चमका सकते हैं किस्मत महाशिवरात्रि फरवरी 2018 में
ये उपाय चमका सकते हैं किस्मत महाशिवरात्रि फरवरी 2018 में

शिवरात्रि का व्रत होगा फलदायक जाने

महाशिवरात्रि पर्व इस बार 2 दिन 13 व 14 फरवरी को होगा।2 दिनों में व्रत किस दिन किया जाए इसे लेकर श्रद्धालु असमंजस में है।ज्योतिष के अनुसार 13 फरवरी को प्रदोष के साथ मध्य रात्रि में चतुर्दशी भी है।ऐसे में 13 फरवरी को व्रत रखना अधिक फलदायक है।फागुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि लग जाएगी तो अगले दिन 14 फरवरी की रात 12:17 तक रहेगी।ये उपाय चमका सकते हैं किस्मत महाशिवरात्रि फरवरी 2018 में

किस दिन शिवरात्रि का व्रत होगा फलदायक: धर्म शास्त्रों में प्रदोष एवं अर्ध रात्रि में चतुर्दशी को ज्यादा महत्व दिया गया है।इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 13 एवं 14 दोनों दिन किया जा सकता है, क्योंकि दोनों में धर्म शास्त्रीय पर नाम मिल जाएंगे।13 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों को 14 की सुबह पालन करना होगा और 14 को व्रत रखने वालों को 14 शाम को ही पारण करना होगा।उत्थान ज्योतिष संस्थान के निर्देशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार प्रदोष के साथ चतुर्दशी तिथि के महत्व ज्यादा होने के कारण 13 को ही महाशिवरात्रि व्रत रखना ज्यादा ठीक होगा।

विवाह के लिए:  यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं।

धन प्राप्ति के लिए:  मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें।

मनोकामना पूर्ति के लिए:  शिवरात्रि पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

सुख समृद्धि के लिए:  शिवरात्रि पर बैल को हरा चारा खिलाएं इससे जीवन में सुख समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा।

पितरों की शांति के लिए:  शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

मन की शांति के लिए:  पानी में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।ओम नमः शिवाय का जाप करें,इससे मन की शांति मिलेगी आमदनी बढ़ाने के लिए: शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की योग्य ब्राह्मण से सलाहकार स्थापना कर प्रतिदिन पूजा करें इससे आपकी आमदनी बढ़ने के योग बनते हैं।

संतान प्राप्ति के लिए:  शिवरात्रि के दिन आटे में 11 शिवलिंग बनाए 11 बार इनका जल अभिषेक करें इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here