कल से फिर बदलेगा मौसम बारिश के आसार

0
689
कल से फिर बदलेगा मौसम बारिश के आसार

मार्च महीने की पहली वेदर डिस्कवर से सूबे में बुधवार को देखने को मिल सकती है मौसम विभाग के मुताबिक 4 मार्च बुधवार से सुबे में दोबार बदल छा जाएंगे जिससे हवा में ठंडक लौटेगी। जबकि वीरवार शुक्रवार को सुबे में गरज चमक के साथ बारिश होने का असार है हालांकि दिन के पारे में कुछ खास कमी नहीं आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिन का पारा 24 डिग्री रात का न्यूनतम पारा 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उधर शिमला समेत आठ जिलों सोलन, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में 5 मार्च के अलर्ट जारी किया गया है या तेज हवा एवं बारिश होने की बात कही गई है। विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here