पेंशन पड़ताल का समय 25 सितंबर तक बढ़ाया

0
950
pension life certificate form
pension life certificate form

डी सी ने कहा बुढ़ापा पेंशन के लिये स्वयं घोषणा पत्र भर कर देना ही काफी है पंजाब सरकार की ओर से लगाई गई बुढ़ापा पेंशन और अन्य वर्ग की पेंशन लगाने के लिए अब किसी भी मुखिया जा कौंसिलर की सिफारिश पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि  योग व्यक्ति की तरफ से स्वयं घोषणापत्र भर कर देना ही काफी होगा गांव में इस फार्म को गांव का पटवारी और शहरों में इ ओ मंजूर करेगे |  जिले के डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संगा जे ने बताया कि नई पेंशन के लिए फार्म सुविधा केंद्रो में पहुंच चुके हैं पंजाब सरकार की ओर से पेंशनरों में की गई बरोतरी कारण अब जुलाई महीने से पेंशन 750 रूपए मिलेंगी और वो भी योग व्यक्ति के खाते में, उन्होंने बताया कि पेंशनरों में हो रही हुई देरी और परशानियो को रोकने के लिए सरकार ने पेंशन सीधी खातों में भेजने का फैसला किया है | संगा ने बताया कि पहले से लगाई गई पेंशनों की पड़ताल भी जारी है और गांव में इसका 100 फीसदी काम हो चुका है शहरों में पते अधूरे होने के कारण 50 फ़ीसदी काम ही हुआ है| उन्होंने स्पष्ट किया की इस जाच के ख़तम  होने  पर ही  संबंधित पेंशन की राशि संबंधित लाभपात्र के खाते में डाली जानी है| इसलिए जरूरी है कि वह लोग जो यह पेंशन प्राप्त कर रहे हैं , वह अपने जाच फोम नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर से पड़ताल प्राप्त करें और आंगनवाड़ी वर्कर को जांच में सहयोग करें उन्होंने सारे पेंशन ले रहे लाभपत्रियो को अपील की है कि वह अपने  नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर के साथ  संपर्क बनाकर अपनी जाच पूरी करवाए ताकि  उनको पेंशन की अदायगी बिना रोक से की जा सके सरदार पन्नू ने कहा की पड़ताल का समय 25 सितंबर तक बढ़ाया गया है उन्होंने स्पष्ट किया है ऐसा ना होने की हालत में पेंशन की अदायगी करनी संभव नहीं हो सकेगी|

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here