तपिश ने छुड़ाया पसीना शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
एक बार फिर बढ़ता तापमान लोगों को बेचैन करने लगा।वीकेंड पर धूप में तपिश के चलते रविवार दोपहर महानगर की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले।धूप से बचाव के लिए छाता और प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल साथ थी।मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 और 23 मई को सूरज के साथ बादलों की लुका छिपी जारी रहेगी।सप्ताह अंत तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लेगा।तपिश ने छुड़ाया पसीना शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले सप्ताह के 41 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले कम था लेकिन रविवार को धूप में तपिश होने से लोगों ने बेचैनी महसूस की।न्यूनतम 18. 5 डिग्री सेल्सियस रहने से अभी राते राहत भरी है, लेकिन इस सप्ताह अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना से दिन के साथ-साथ राते भी गर्म होने की संभावना है।
26 मई तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।23मई से लेकर 25 मई तक आसमान साफ रहेगा, खुलकर धूप निकलेगी, जिससे तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी होगी।26 मई को तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी,लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है।