आज बॉलीवुड का चहेता प्रतिभा भरपूर अभिनेता हीरो सोनू सूद मोगे साथ सबंदित है आज पूरा दक्षिणऔर बॉलीवुड जिस सोनू के लिए मुह मागी रकम खर्चने के लिए तयार रहता है उस सोनू ने कभी इकबाल ढिल्लो के साथ फिल्म खून का दाज के द्वारा फ़िल्मी खेत्र में परवेश किया था | यह परमान अब निर्माता बनकर देने जा रहे है | सोनू के साथ शायद भाई वाली सुनील शेट्टी की है | और सोनू सूद इस बार एक बायोओपिक फिल्म कर रहा है यह भी खेलो के साथ सम्बंधित है | सोनू सूद की इस बायोओपिक में दीपिका पादुकोण होगी |