एक फोन पर चलाएं दोनों व्हाट्सएप तरीका है आसान जानिए कैसे?

0
732
एक फोन पर चलाएं दोनों व्हाट्सएप तरीका है आसान जानिए कैसे?

आप भी अपने एंड्रॉयड फोन पर जो व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं? हां तो इसका तरीका बेहद आसान है आसानी से अपने एंड्रॉयड  फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट सेटअप कर सकते है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप अभी भी सबसे लोकप्रिय इंटरनेट  मैसेजिंग ऐप है। हालांकि इस ऐप की एक सीमा है एक डिवाइस पर केवल एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं, मगर आजकल अधिकतर फोन मैन्युफैक्चरर् डुअल  एप सेट करने की सुविधा देने लगे हैं यानी आप एक ही  एप के दो वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे करें डुअल  एप्स की सेटिंग : अगर आप शोओमी के फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपको सेटिंग >एप >डुअल  ऐप में जाकर फीचर को इनेबल करना होगा। वही सैमसंग के फोन में सेटिंग के अंदर आपको डुअल  मैनेजर का विकल्प मिलता है। वीवो यूजर सेटिंग एप्स एंड नोटिफिकेशन में एप्प

कलोन में जाकर डुअल एप्स को इनेबल कर सकते हैं। ओप्पो यूजर को सेटिंग में एप क्लोनर: का विकल्प मिलता है। वन प्लस के फोन में यह फीचर सेटिंग के अंदर यूटिलाइज में पररेरल एप्स के नाम से है। अगर रियल मी फोन यूजर हैं, तो फिर सेटिंग में एप मैनेजर में एप क्लोनर का विकल्प मिलता है।

ऐसे करें सेटअप

अपने एंड्रॉयड फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। अब आपको फोन कंपनी के आधार पर स्मार्टफोन में डुअल ऐप, ऐप कलोन, एप्स टिवन या  पैरेलल एप  जैसे विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर आपको व्हाट्सएप के सामने पागल दिखाई देगा जिससे आपको ऑन करना है इसके बाद प्रतिक्रिया होने तक थोड़ी इंतजार करें आप आप हम सचिन पर वापस जाएं जहां पर आप को व्हाट्सएप का दूसरा आइटम दिखाई दिखाई देगा यह है कल भी पूरी तरह व्हाट्सएप जैसा ही होगा आप इसे ओपन करने के बाद उसी तरह से सेटिंग कर ले जैसे व्हाट्सएप को करते हैं इसके बाद एग्री एंड ऑंटी में बटन का एप्प टाइप करें अब अगली स्क्रीन पर व्हाट्सएप सेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर से अलग फोन नंबर दर्ज करें और नेट पर टैप करें इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी मिलेगा अब ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको सेटअप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा जाएगा इस तेरा फोन पर दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट सेट अप हो जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here