घर के किसी भी कोने को खास बनाने के लिए उसकी बड़ी अहमियत होती है। आज का मार्केट में मौजूद विभिन्न प्रकार के प्लेन और कलरफुल व फ्लोरल और फ्रूट्स पैटर्न वाले घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
हर कोई अपने घर को थोड़ा अलग लुक देना चाहता है इस मामले में रग्स का होम डेकोर में विशेष महत्व है अगर आप थोड़ा सा कलात्मक हो जाएं तो अपने घर को मनचाहे ढंग से सजा सकती हैं।
रग्स अगर बड़ा साइज के हैं तो घर के फर्नीचर को इनके ऊपर इस तरह रख सकती है कि इनके खूबसूरती भी नजर आए साथ ही फर्नीचर की सेटिंग भी अच्छी लगे।
लिविंग रूम या बैडरूम में बैड या सोफे के इस तरह रखें कि इनके चारों साइड फर्नीचर से दब जाए। इस तरह पूरे कमरे में रग्स हावी नहीं होंगे और उनकी पृष्ठभूमि में आपका फर्नीचर खिल उठेगा।
अगर रग्स छोटे आकार के हैं तो किसी खाली जगह पर इनके बिछाए। इसके अलावा एक प्लान बड़े रग्स के ऊपर छोटे रग्स की लेयरिंग भी की जा सकती है। हलांकि ध्यान रहे कि इनकी डिज़ाइन सिंपल हो ताकि कमरा बहुत हैवी ना दिखने लगे। मीडियम साइज के रग्स इस तरह बिछाए कि इनके किनारे फर्नीचर के अलग हिस्से से दब जाएं। इस तरह पूरा डेकोर एक सिमिट्री में नजर आएगा। फिर चाहे वह ड्राइंगरूम का सोफा हो जा फिर किसी खिड़की के पास रखी गई दो खूबसूरत कुर्सियां रग्स के साथ इसका तालमेल सुंदर दिखेगा।