तुलसी से दूर करें वास्तु दोष

0
1154
तुलसी से दूर करें वास्तु दोष
तुलसी से दूर करें वास्तु दोष

 

तुलसी से दूर करें वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का बहुत महत्व दिया गया है।इन्हीं में से महत्वपूर्ण पौधा तुलसी का है।तुलसी को घर में लगाने से कई तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं।घर में वास्तु दोष दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व से लेकर उत्तर पश्चिम तक किसी भी खाली कोने में लगाया जा सकता है।यदि खाली स्थान ना हो तो गमले में भी तुलसी के पौधे को लगाया जा सकता है।तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है।पूरब दिशा में यदि इसे खिड़की के पास रखा जाए तो आपकी संतान आपका कहना मानने लग जाये।अगर संतान बहुत ज्यादा जिद्दी और अपनी मर्यादा से बाहर है तो पूरब दिशा में रखें तुलसी के पौधों के तीन पत्ते रोज उसे किसी ना किसी तरह दे,यदि आप की कन्या के विवाह नहीं हो रहा तो तुलसी के पौधे को दक्षिण पूरब में रखकर उसे नियमित रूप से जल अर्पित करें।इस उपाय से जल्दी ही योग्य वर की प्राप्ति होगी यदि आपका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा तो तुलसी के पौधों को हर शुक्रवार को कच्चा दूध चढ़ाएं।नौकरी में यदि उच्च अधिकारी की वजह से परेशानी हो तो ऑफिस में जहां भी खाली जगह हो वहां वह सोमवार को तुलसी के शोले बीज किसी सफेद कपड़े में बांधकर कोने में दबा दें,इससे आपके संबंध सुधारने लगेंगे तुलसी को घर पर लगाने से बुरी आत्माओं का साया परिवार पर नहीं पड़ता।हिंदू मान्यता के अनुसार तुलसी किसी किसी की किस्मत भी चमका सकती है।इसलिए कुछ लोग कोई भी शुभ कार्य करते समय तुलसी की पत्ती मुंह में डाल लेते हैं।ऐसा मानना है कि तुलसी का पौधा घर में होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती और अन्य बुराइयां भी घर और घर वालों से दूर रहती है।इसके साथ ही देवी देवताओं की विशेष कृपा भी उस घर पर बनी रहती है जहां तुलसी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here