कृषि वस्तुओं पर जीएसटी दर पर पुनर्विचार करें केंद्र सरकार

3
2375
Reconsider the GST rate on agricultural commodities
Reconsider the GST rate on agricultural commodities

केंद्र मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि वह कृषि वस्तुओं पर लगाई गई जीएसटी की टैक्स दरों पर पुनर्विचार करें ।कैप्टन ने टपका सिंचाई के साजो सम्मान पर 18 फ़ीसदी टैक्स दर पर चिंता व्यक्त की है।पहले यह 5 फ़ीसदी थी। अब इसमें 13 फ़ीसदी बढ़ोतरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद पर वैट की दर 2 फ़ीसदी थी,जो के अब 5से18  फ़ीसदी जीएसटी हो गई है।इस तरह कीटनाशकों पर वैट की दर 12.5 फीसदी थी, जो अब 18 फीसदी जीएसटी हो गई है। ट्रैक्टरों के मामलों में वैट की दर 6.05 फीसदी थी,जो अब 12 से 28 फीसदी जीएसटी हो गई है। तकनीकी पुर्जों पर वैट की दर 12.6 से14.6 फीसद थी, जो जीएसटी के अधीन 18 फीसद कर दी गई है। कैप्टन ने कहा कि कृषि सेक्टर इस समय गंभीर संकट से गुजर रहा है। किसानों की असली आय कम हो रही है,और कृषि कर्जे अधिक हो रहे हैं।जीएसटी के लागू होने के साथ सिर्फ काशत की लागत बढ़ने की ही संभावना नहीं है, बल्कि संकट में घिरी किसान की वित्तीय हालत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन अब  कृषि वस्तुओं पर जीएसटी दर पर पुनर्विचार करें केंद्र सरकार

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here