जज समुख हाथ जोड़ कर रोते रहे राम रहीम

0
1050
जज समुख हाथ जोड़ कर रोते रहे राम रहीम
जज समुख हाथ जोड़ कर रोते रहे राम रहीम

सज़ा सुनाये जाने के दोरन करोड़ो श्रदालुओ  का ‘पिता जी’ कहलाने वाला डेरा सिरसा मुखी जज समुख रो –रो कर कर रहम की भीख मांगता  रहा |रोते रोते डेरा मुखी बार– बार 7 वर्ष 7 वर्ष बोलता रहा |पर जज ने डेरा मुखी की इस दलील पर ध्यान  न देते हुए उस को 10 वर्ष की सज़ा सुनाई | सज़ा के ऐलान के उपरान्त डेरा मुखी जमीन पर बैठ  कर रोने लगा | हालाकि जब अदालत ने सज़ा सुनाने की प्रकिया आरंभ की तो इस के दोरान डेरा मुखी के वकीलों ने अपील की थी कि डेरा मुखी एक समाज सेवी है और उस ने लोगो की भलाई के लिए कई काम किये है इस लिए सज़ा सुनाने के समय उस के साथ थोड़ी नरमी से पेश आया जाये |पर अदालत इस दलील के साथ सहिमत नही हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here