पंजाब में बाढ़ बचाओ के कामो के लिए चालीस करोड़ जारी

0
1001
मुखमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ प्र्बन्दो के लिए कदम उठाते हुए ड्रेनेज विभाग को 40 करोड़ रुपए जारी करने की पर्वानिगी दी  है| इस के दोरान ही उहोंने कुर्दरती मुसीबतों के साथ फसलो में हुए नुकसान में विशेष गिरदावरी के हुक्म भी दिए है| इस का खुलासा करते हुए आज यहा सरकारी पत्रकारों ने बताया की सुबे के सभी डिप्टी कमिश्नरो को तुरंत गिरदावरी करने को बोला गया तो फिर मौसमी बारिश गड़ेमारी नहरों के टूटने और तेज हवो जैसे कुदरती मुसीबतों कारण फसलो में हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा सके|पत्रकार अनुसार बारिश के दोरान नदियो और ड्रेनो में बाढ़ आने की सभावना को देखते हुए सभी डिप्टी कमिश्नरो को अपने जिलो में 24 घण्टे चलने वाली कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा है | पत्रकार ने यह भी बताया है के माल विभाग और सिंचाई/ ड्रेनेज विभागों की टीमो द्धारा नदियों की नाजुक जगह पर बाढ़ रोकु कामो के लिए किनारे को मजबूती बनाने के लिए हिफाजती कदमो उठाने को कहां गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here