अब अलार्म घंटी बचाएगी पानी
रोटरी क्लब अपने खर्चे पर घर-घर जाकर लगाएंगे अलार्म बेल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रोटरी क्लब इंटरनेशनल के 3070 जोन ने अमृतसर में में घर-घर जाकर पेयजल वेस्टर्न रोकने का बीड़ा उठाया है।इस योजना के तहत नगर निगम व अन्य एनजीओ के सहयोग से रोटरी क्लब ने गर्मियों में घर-घर टंकी के साथ अलार्म बेल लगाने का फैसला लिया है।अब अलार्म घंटी बचाएगी पानी। उक्त योजना के पहले चरण में अमृतसर शहर में इसे लोग लागू कर रोजाना 20लाख गैलन पानी वेस्ट होने से बचाया जाएगा।इस योजना को सफल बनाने के लिए 2 हजार रोटेरियन्स गलियों-बाजारों में उतरेंगे।प्रोजेक्ट चेयरमैन व गवर्नर इलेक्ट सीए दविंदर सिंह ने बताया कि रोटरी ने एक मिशन के तौर पर इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया है, प्रयोग सफल होने के बाद अन्य शहरों में भी इसे शुरू किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत रोटरी हजारों की संख्या में अलार्म बेल्स को खरीद करेंगे।मिशन शुरू करने पर घर-घर जाकर लोगों को पानी बचाने की जागरूकता करने के साथ-साथ अलार्म बेल लगाई जाएगी।सर्वे के अनुसार एक ही घर 10000 गैलन पानी वेस्ट हो रहा है।अलार्म बेल लगाने से पानी की वेस्टज पर अंकुश लगेगा।
निगम कर्मियों को 1800 दस्ताने व शूज देगा क्लब: इसी बीच, रोटरी क्लब ने नगर निगम सफाई कर्मचारियों विशेषकर सीवरेज कर्मचारियों को 1800 दस्ताने व विशेष तरह के गम शूज देने का फैसला लिया है।सीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कमिश्नर सोनाली गिरि से बातचीत हो गई है।उन्होंने कहा है कि स्वच्छ भारत ऐप को स्वीकार करने को सेंकडो रोटेरियन्स इसे डाउनलोड कर रहे हैं।अन्य लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।