जेल में उम्र कैदी से मोबाइल और नशीले पाउडर बरामद

0
1135
अमृतसर की केन्द्रीय जेल फताहपुर में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी से मोबाइल और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है| इस से पहले आम इल्जाम लगते रहे है कि जेलों में कैदी मोबाइल और नशीले पदार्थो का इस्तमाल कर रहा है | पिछले दिनों में एक टीम द्धारा अचानक करने से बड़ी गिनती में मोबाइल बरामद होए थे सुपरडैंट ने बताया की उच्च अधिकारियो की ह्दायितो के बाद डिप्टी जेल सुपरडैंट सतनाम सिंह की अगवाई दोरान बैरक नबर ५ और कमरा नबर ६ में जब अचानक शापेमारी की गई तो उक्त कैदी से एक मोबाइल और ४ ग्राम नशीला पाउडर जो की हेरोइन जैसा लगता है वो भी बरामद हुआ | उन्होंने बताया की जब इस सबंधी कैदी बलजीत सिंह वासी गाव उगोवल जिला गुरदासपुर के खिलाफ ऐन.पी.एस एक्ट के जेल एक्ट के मुताबिक थाना गेट हकीमा की पुलिस की तरफ से परचा काट लिया है |  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here