उम्र के अनुसार करें मेकअप

0
681
Makeup according to age
Makeup according to age

उम्र के अनुसार करें मेकअप अगर आपको लगता है कि आप बढ़ती उम्र में भी लाल मिस्टिक में खूबसूरत नजर आते हैं तो जरूरी नहीं कि यह सही हो एक्सपर्ट तो यही कहते हैं कि मेकअप वही बढ़िया है जो उम्र को देखते हुए किया जाए 31 और 20 प्लस में मेकअप किट और उन्हें अप्लाई करने का तरीका थोड़ा बदल जाते हैं उम्र के अनुसार मेकअप करने का सही तरीका साथ ही यह भी कि मेकअप करते समय किन बातों पर ध्यान रखें 20 के बाद लड़कियां अपने करियर पर ज्यादा फोकस करती हैं यही वजह है कि मेकअप किट में ब्राइट और बोल्ड कलर की जगह नेशनल स्वीट्स ले लेते हैं इस तरह करें मेकअप मोटराइज्ड लगाएं सीसी क्रीम या फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करें इस उम्र में डार्क कलर के आई शैडो ब्लैक ब्लू या गनमेटल ज्यादा सूट करते है फोटो पर नेचुरल या न्यूड लिप कलर ही लगाएं शाइन देने के लिए लिपग्लास अप्लाई करें ऑफिस से कहीं बाहर जाना हो तो ब्रश पर ब्राउज़र लेकर एक स्टॉक लगाएं 30 में दिखे क्लासी इस उम्र में आते-आते स्त्रियां लुक को लेकर कांफिडेंट हो जाती है ऐसे में भी एलिगेंट और क्लासी पसंद करती हैं किसी ऑप्शंस में जाना हो तो सिमरिया फिल्टर ऐड करना ना भूले इस तरह करें मेकअप चेहरे की क्लींजिंग और मर्सराइजिंग करें त्वचा से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं अच्छी तरह ब्लेंड करें फिर ब्रश की मदद से फेस पाउडर लगाएं आंखों पर लाइट पिंक शेड का आईशैडो लगाएं लिप पेंसिल की मदद से आउट लाइनिंग करें आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं मेकअप टिप्स झुर्रियां और एंडलाइन को हटाने के लिए विटामिन सी युक्त क्रीम यूज़ करें सोने से पहले एक्सप्रेशन करें धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और रात को नाइट क्रीम जरूर लगाएं अगर त्वचा आई है तो फाउंडेशन से पहले प्राइमरी का यूज़ करें यह आप को कम करने में मदद करेगा जरूरी टिप्स मेकअप मेकअप बेस खरीदना तो एक शेड लाइट ले और ना डॉग इससे नेचुरल लाइट में जॉलाइन पर लगाएं इससे आपको सही शेर चुनने में मदद मिलेगी डार्क सर्कल छुपाने के लिए क्लींजर के बाद ऑरेंज स्टोन कलर का ट्रैक्टर लेना ना भूलें त्वचा पर अगर निशान डार्क सर्कल या पिंपल है तो हाई कवरेज क्लींजिंग और कंपैक्ट ले लेट्स मेकअप में नए हो तो अपनी उंगलियों का यूज़ करे डार्क कलर लेट्स पर लगाएं और सबसे हल्का कल लेट के अंदर की तरफ लगाएं ब्रॉस और नूर जैसे रंग शुरू में यूज करने के लिए शेष है क्योंकि यह हर मौके पर अच्छे लगते हैं आईलाइनर आईलाइनर अच्छा है परफेक्ट लाइंस के लिए लिक्विड लाइनर यूज़ करें शुरुआत में ब्लैक या ब्राउन शीट यूज़ करें सिक्स ब्रश लगाने के लिए मस्कारा लगाएं अब इसे सरकुलेशन मोशन में लगाएं सिक्स प्लस लगाने के लिए मुस्कारा लगाएं अब इससे सरकुलेशन मोशन में लगाएं और अल ब्राउन और पिंक लगाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here