जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

0
17599
जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई
जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने  घरेलु थोक जमा पर ब्याज दरों में 75 -140 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। इससे पहले एसबीआई  ने पिछले साल नवंबर में थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।थोक जमा 1 क रोड रुपये या उससे ऊपर की रकम को कहते हैं।जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

खुदरा सावधि जमा जो एक करोड रुपये से कम की रकम होती है, उस की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई  ब्याज दरों में अल्पावधि जमा (46 -120दिनों और 180-120 दिनों के लिए )नई दर 4.85 फीसदी  से बढ़कर 6.25 फीसदी  होगी।  2 से 10 साल के बीच परिपक्व होने वाले जमाओ  के लिए नई दर 6 फीसदी है।जो पहले 5 .25 फीसदी थी।जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को बयाज दरो में किए गए बदलाव से SBI की फण्ड की लागत में ज्यादा अंतर नहीं आएगा, क्योंकि थोक जमा बैंक के कुल जमा का बहुत छोटा सा हिस्सा होता है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 180 दिन से लेकर 210 दिनों की बल्क  जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है। अगर पहले की बात करें तो पहले यह ब्याज दर 4.85 फीसदी थी। इस जमा पर एसबीआई ने सबसे ज्यादा 1.4 फीसदी बयाज बढ़ाया है।जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा पर 1 साल से लेकर 455 दिनों के लिए ब्याज दरें 6.25 फीसदी हो गई है।पहले यह ब्याज दरें 5.25 फ़ीसदी थी।इसके अलावा 2 साल से लेकर 10 साल के बल्क जमा पर अब 6 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा।जानिए सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ने घरेलु थोक जमाओ पर ब्याज दरें बड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here