जानिए सरकारी इंटरशिप्स में है आवेदन का मौका कैसे ?

0
1355
जानिए सरकारी इंटरशिप्स में है आवेदन का मौका कैसे ?
जानिए सरकारी इंटरशिप्स में है आवेदन का मौका कैसे ?

जानिए सरकारी इंटरशिप्स में है आवेदन का मौका
अगर आप सरकारी इंटरशिप्स के जरिए अपना करियर लॉन्च करना चाहते हैं तो देश के कई सरकारी विभागों में इंटरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है। बात यह है कि इन विभागों में इंटर्न के तौर पर न केवल आपको एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल के साथ काम का अनुभव मिलेगा बल्कि हर माह स्टाइपेंड हासिल होगा। जानिए ऐसी प्रमुख ऑपचुनिटीज़ के बारे में-
नीति आयोग इंटरशिप स्कीम
अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स इस इंटरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 6 सप्ताह से छह तक होने वाले इंटरशिप के लिए आवेदन हर माह 1 से 10 तक के बीच ऑनलाइन किए जा सकते हैं। https://www.niti.giv.in/internship
आरबीआई समर इंटर्नशिप
आरबीआई समर इंटर्नशिप के लिए मैनेजमेंट सटेटिटक्स,लॉ ,कॉमर्स, इकोनोमिसेस, बैंकिंग, फाइनेंस में पीजी या लॉ में बैचलर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। 3 माह के इस इंटरशिप के लिए 125 इंटेरस को 20,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। आवेदन 31 दिसंबर 2021 तक करें https://opportunities.rbi.org.in/scripts/summer.aspx

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here