किरनजोत ने रचा इतिहास: बैटरी से चलने वाली अदभुद कार बनाकर

0
1670

बैटरी चालित कार बना किरनजोत ने रचा इतिहास:  किरणजोत जो पेशे से एक सिविल कांट्रेक्टर है।उन्होंने घर में ही टेकनिक लगाकर बैटरी चलित कार बना ली।यह कार देखने में बहुत खूबसूरत चलने में बहुत अच्छी और बैटरी भी इसकी बहुत अच्छी दूरी तय करती है।किरणजोत ने बताया की उन्होंने  खुद ही उसके टायर लगाए।खुद ही उसकी  बॉडी बनाई।खुद ही उस पर पेंट किया और खुद ही उस पर छत लगाई।इस कार में 4 बैटरी और एक 800W मोटर  है। 2 सीट जिस पर 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं।यह कार छह-सात घंटे चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर के आसपास चलती है और इसकी कॉस्ट भी बहुत ज्यादा नहीं आती।उन्होंने बताया कि अगर सारा अच्छा सामान लगाया जाए तो इस की कीमत डेढ़ लाख के आसपास आएगी।

बातचीत करते हुए उन्होंने यह बताया और सुझाव दिए कि सरकार को बैटरी चालित स्कूटर और कार इसकी प्रमोशन के लिए इस पर कोई भी टैक्स नहीं लगाना चाहिए तथा कोई भी नंबर प्लेट नहीं लगानी चाहिए ताकि हर एक मिडल वर्ग, गरीब वर्ग इस चीज का लाभ उठा सकें, क्योंकि इस पर नंबर प्लेट और इसके डाक्यूमेंट्स अगर लगते हैं तो इससे इसकी प्रमोशन में फर्क पड़ेगा और करप्शन भी बढ़ेगी।

(सरकार पर यह आग्रह करते हैं कि इस पर किसी तरह का कोई टैक्स ना लगाया जाए क्यूकि  आजकल बैटरी चार्ज स्कूटर का तो युग चल पड़ा है जैसे बहुत से बुजुर्ग लोग, स्टूडेंट, लोग महिलाएं, यह बहुत ज्यादा स्पीड से गाड़ी नहीं चलाना चाहते उनके लिए यह वरदान साबित हो रही हैं। समाज में इसका अच्छा प्रभाव दिख रहा।बहुत सारे लोग आजकल आप को बैटरी चले स्कूटर लेकर जाते हुए मिल जाएंगे इसमें अभी नई  लिथियम बैटरी जो आई है उसकी लगभग 3 साल गारंटी और उसको  6 साल कुछ नहीं होता।

उस दिन से यह आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ने वाली गाड़ियां होंगी अब देखना यह है कि सरकार उसको कितना प्रमोट करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here