ऑयल से रखें नाता हेयर फॉल को करे टाटा

0
895
ऑयल से रखे नाता हेयर फॉल को करें टाटा
ऑयल से रखे नाता हेयर फॉल को करें टाटा

ऑयल लगाने का सही तरीका

तेल लगाने से पहले बालों में हमेशा कंघी करें। बिना कंघी किए स्कैल्प पर मसाज करने से बाल टूटते हैं।

उसके बाद उंगलियों के पोरों से स्कैल्प की धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए।बालों की मसाज जल्दबाजी में या  ज्यादा जोर लगाकर ना करें इससे बाल टूटते हैं।ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा और स्कैल्प में बंद छिद्र भी खुल जाएंगे।तेल उतना ही लगाएं जिसकी नमी बाल सुख ले।अगर आप बहुत ज्यादा तेल लगाती हैं तो आपको उसे साफ करने के लिए बहुत ज्यादा शैंपू भी लगाना होगा जिससे बाल फिर से ड्राई हो जाएंगे तेल लगाने के बाद कभी भी टाइट बांध जा पोनीटेल ना बनाएं उससे आपके बाल कमजोर होंगे और साथ में टूटेंगे भी अगर आप रात में सोने से पहले मसाज कार के तेल लगाती है तो उसे सुबह जरूर दो ले इससे बालों में नमी का मात्रा अधिक नहीं होगा तेल से मसाज करने के बाद बालों में स्टीम देना जरूरी रहता है इससे बाल मुलायम हो जाते हैं स्टीम देने के लिए गर्म पानी में तौलिए को भिगोकर निचोड़ साथ ही देख ले के पानी बहुत ज्यादा गर्म ना हो तोलिए को बाल में अच्छे से लपेट लें इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें इससे बालों की जड़ों में तेल अच्छी तरह पहुंच जाएगा इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से शैंपू के साथ वॉश कर ले

कॉन्बिनेशन वाले ऑयल

मैचुरेशन का मतलब त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करना और उस पोषण को लॉक करना होता है। इसलिए यदि आप कोकोनट ऑयल और ओलिव ऑयल को मिला देंगे तो आपकी त्वचा को बेहतरीन पोषण मिलेगा सबसे अच्छा तरीका है कि पहले आप नारियल का तेल लगाएं ताकि वह त्वचा में पूरी तरह समा जाए और फिर ऊपर से ऑलिव ऑयल लगाएं इससे आपकी त्वचा का प्रोटेक्टिव बैरियर बन जाएगा और बालों का मैचुरेशन बरकरार रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here