4 जनवरी :आज के दिन सभी आईपीएल की टीमों ने अपने प्लेयर रिटेन कर लिए हैं I हैरानी की बात यह है कि केकेर ने अपने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया उसका यह भी कारण है कि गौतम गंभीर इस बार चाहते थे कि वह दिल्ली की टीम से खेलना चाहते थे I टीम की लिस्ट आगे बताइए हुई है I
दिल्ली डेयरडेविल्स
- क्रिस मॉरिस
- ऋषभ पंत
- श्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्स
- महेंद्र सिंह धोनी
- सुरेश रैना
- रविंद्र जडेजा
किंग्स इलेवन पंजाब
- अक्षर पटेल
कोलकाता नाइट राइडर्स
- सुनील नारायण
- आंद्रे रसेल
मुंबई इंडियंस
- रोहित शर्मा
- हार्दिक पंड्या
- जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स
- स्टीव स्मिथ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- विराट कोहली
- एबी डिविलियर्स
- सरफराज खान
सनराइजर्स हैदराबाद
- डेविड वॉर्नर
- भुवनेश्वर कुमार
इस सब को देखकर यह लग रहा है कि इस साल की आईपीएल की नीलामी बहुत ही बड़ी होने वाली है क्योंकि बहुत सारी टीमों ने अपने बड़े-बड़े प्लेयर्स को रिटेन नहीं किया, हो सकता है कि वह उन प्लेयरों पर RATM कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हो 2018 की ऑप्शन के लिए सबसे बड़ा परस किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पास हैI सभी टीमों के बचे हुए पैसों की लिस्ट नीचे दी गई है जिन पैसों को वह आईपीएल की नीलामी में इस्तेमाल करने वाले हैंI
टीमें बजट
किंग्स इलेवन पंजाब 67.5 करोड़
राजस्थान रॉयल्स 67.5 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स 59 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 59 करोड़
दिल्ली डेयरडेविल्स 57.9 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 49 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 47 करोड़
मुंबई इंडियनस 47 करोड़
इस सब को देखकर यह पता चलता है कि आईपीएल 2018 की नीलामी बहुत ही बड़ी होने वाली है और चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी से तो आईपीएल 2018 और भी अच्छा हो जाएगा I तो दोस्तों मैं सभी को यही बात बताना चाहता हूं कि इस साल का IPL बहुत ही रोमांचक होने वाला है I