गोरे होने के उपाए

0
1075
गोरे होने के लिए हमे रात को रोज कच्चे दूध से चेहरा धोना चाहिए | और हफ्ते में दो तीन बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए |
    रंगत को निखारने के लिए हल्‍दी का प्रयोग सबसे उत्‍तम तरीका है। पेस्‍ट बनाने के लिए हल्‍दी और बेसन या फिर आंटे का प्रयोग करें। हमेशा ध्‍यान रखें कि आप खड़ी हल्‍दी का ही प्रयोग करें न कि बाजार में मिलने वाली पैकेट हल्‍दी। एक मिक्‍सर में खड़ी हल्‍दी और थोड़ी सी ताज़ी मलाई डाल कर ब्‍लेंड करें। जब पेस्‍ट तैयार हो जाए तब उसमें दूध और आंटा मिलाएं और गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें
 चंदन। गोरी रंगत देने के अलावा यह एलर्जी और पिंपल को भी दूर करता है। पेस्‍ट बनाने के लिए चंदन पाउडर में 1 चम्‍मच नींबू और टमाटर का रस मिलाएं और पेस्‍ट को अपने चेहरे और गदर्न में अच्‍छी तरह से लगा लें।
बादाम में वह शक्ति है जो आपकी त्‍वचा का रंग गोरा कर सकती है। रात में 10 बादाम एक पानी भरे कटोरे में डाल कर रख दें और सुबह उठते ही उसे छील कर पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट के साथ थोडा सा शहद मिलाएं और अब इस स्‍क्रब को अपनी त्‍वचा पर लगाएं और स्‍क्रब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here