हार न मानने की जिद से मिली एतिहासिक जीत टीम इंडिया को क्रिकट में

0
837
हार न मानने की जिद से मिली एतिहासिक जीत टीम इंडिया को

न्यूजीलैँड की धरती, पांच मैचों की सीरीज के आखिरी तीन रोमांचक मैच… इनमें से दो सुपर ओवर तक पहुंचे…टीम इंडिया बहुत अच्छी स्थिती में भी नहीं दिख रही थी, लेकिन हार न मानने की जबरदस्त जिद ने इसे हर मैच में शानदार जीत दिलाई और अंतत: टीम इंडिया टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।   

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को माउंट मौंगानुई मे सीरिज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रनों से हराया। इलके साथ ही कोहली एंड कंपनी का साल 2020 में विजयी सफर जारी रहा। भारतीय टीम ने इस मैच में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा की 60 रनों की अहम पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट की बदौलत मेजबान टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रनों पर रोक दिया। 20 ओवर में NZ 156/9 बनाए: 15 रन चाहिए थे 3 गेंदों मे जीतने के लिए। एक और छोटी गेद और इस गेद पर छे रन आय! 9 रन चाहिए थे 2 गेदो पर जीतने के लिए। भारत ने यह सीरीज इस प्रकार 5-0 से जीत ली। भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी है। वही विदेशी धरती पर भारतीय टीम ने तीसरी बार सूपड़ा साफ किया है। भारतीय टीम ने इससे पहले आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को इनके मैदानोँ पर टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। भारतीय टीम ने महेद्र सिंह धौनी की कप्तानी में 2015-16 मेँ आस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here