राशि के अनुसार चुने राशि का रंग रक्षाबंधन की शुभ कामनाए 

0
994
रक्षाबंधन की शुभ कामनाए 
रक्षाबंधन की शुभ कामनाए 

राशि के अनुसार चुने राशि का रंग

भाई की राशि अनुसार राखी बांधी जाए तो अच्छा होता है।इस दिन बहन के हाथों राखी बनवाने से किसी भी तरह की बाधाओं से भाई की रक्षा होती है, इस पर्व का संबंध रक्षा से है।  यहां हम आपको भाई की राशि के अनुसार उसे किस रंग की राशि बांधे यह बता रहे हैं-

मेष

यदि भाई की राशि मेष है तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधे।कुमकुम का तिलक और लाल रंग की डोरी बांधे।संपूर्ण वर्ष स्वास्थ्य रहेंगे।

वृषभ

यदि आपके भाई की राशि वृषभ है,तो उसे नीले रंग का रक्षा सूत्र बांधे।यह मानसिक शांति देगी चांदी की राखी भी बन सकते हैं।रोली का तिलक लगाएं तथा सफेद रंग का रुमाल भेट करें।

मिथुन

यदि आपके भाई की राशि मिथुन है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधे।उनकी वैचारिक शक्ति बढ़ाएगी हरे वस्त्र से भाई का सिर ढक के रखे।हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी इससे इनके जीवन में खुशहाली आएगी।हल्दी का तिलक लगाएं और गहरे हरे रंग का रुमाल भेट करें।

कर्क

यदि आपके भाई की राशि कर्क है, तो उन्हें चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे, यह भावनात्मक रिश्ते मजबूत बनाएगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा।सफेद या क्रीम रंग के धागे से बनी मोतियों वाली राखी भाई को बांधे मन शांत रहेगा।रुमाल का रंग क्रीम या हल्का पीला रखें।इससे परिवार में शांति बनी रहेगी और जीवन में सुख-समृद्धि बढेगी।

सिंह

यदि आपके भाई की राशि सिंह है, तो उन्हें सुनहरी पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधे, यह नेतृत्व प्रदान करेगी।गोल्डन या पीले नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक करें भाग्य उज्जवल रहेगा।

कन्या

यदि आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधी जाए।यह शुभ परिणाम लाएगी।  आपका रिश्ता अटूट रहेगा हरा या चांदी जैसा धागा करेगा रक्षा रुमाल सफेद हरे रंग का भेंट करें।

तुला

यदि आपके भाई की राशि तुला है तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी।जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।केसर का तिलक करेंगे सफेद रंग का रुमाल दे।

वृश्चिक

यदि भाई वृश्चिक राशि के हैं तो चुनिए लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा।भाई को लाल मिठाई खिलाएं अपने भाई को रोली का तिलक लगाएं।

धनु

यदि आपके भाई की राशि धनु है तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी।हल्दी कुमकुम का तिलक करें।रुमाल सुर्ख लाल रंग का भेट करें।

मकर

मगर यदि आपके भाई की राशि मकर है तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें कार्यों में सफलता प्रदान करेगी।केसर का तिलक लगाएं।रुमाल सफेद रंग का हो तो बेहतर रहेगा।

कुंभ

यदि आपके भाई की राशि कुंभ है,तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधे यह मनोबल बढ़ाती है।आसमानी या नीले रंग की डोरी से बांधी राखी भाग्यशाली रहेगी।हल्दी का तिलक करें।

मीन

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो पीले और सफेद रंग की राशि इस राशि के लोगों के शुभ प्रभाव में वृद्धि करेगी। मानसिक शांति मिलेगी और कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे हल्दी का तिलक लगाएं भी
करें।

need india times की ओर से रक्षाबंधन की शुभ कामनाए

 

रक्षाबंधन की शुभ कामनाए 
रक्षाबंधन की शुभ कामनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here