सरकार ने महिला दिवस से पहले सुबे की महिलाओं को तोहफा दे दिया है।दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अब उन्हें राज्य में सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराये में 50 फीसदी शूट 1 अप्रैल से हो जाएगी। यानी अब बसों में महिलाओं का आधा किराया ही लगेगा। हालांकि, दिल्ली सरकार ने बसों में महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दे रखी है। महिलाओं को यह सुविधा सरकारी और यूपी आरटीसी के साधारण बसों में मिलेगी। बजट सेशन के दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में यह घोषणा की महिलाओं का यह सुविधा निजी बसों में नहीं मिलेगी। पंजाब में कुल 4 हजार 500 सरकारी बसों का फ़लीट है विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को यह छूट सरकारी वाल्वो बसों में नहीं मिलेगी। सर्कार के इस फैसले से विभाग पर सालाना 150 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।सीएम ने कई अहम् घोषणाएं भी की।