पंजाब में धारा 144 लागू, स्कूल और कॉलेज 25 अगस्त को रहेगे बंद

0
1128
gurmeet ram rahim dera sacha sauda doshi kararsa case
gurmeet ram rahim dera sacha sauda doshi karar

पंजाब के मुख मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के द्वारा आज दिल्ली से आने के उपरान्त राज्य के सिविल और पुलिस के सीनियर अधकारियो के साथ एक मीटिंग में डेरा सच्चा सोदा मुखी गुरमीत राम रहीम की सी.बी.आई.अदालत में पेशी को ले कर राज्य में पैदा हुए गंभीर  हालातो पर विचार करने के बाद पुरे राज्य में धारा 144 होने के कारण  और हथियार ले कर चलने पर पाबंदी लगाने के  फैसला  के कारण 25 अगस्त को राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला  लिया गया है |हो सकते की इन्टरनेट सेवा भी बंद हो सकती है

बताते चले की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम मामले पर फैसला आने वाला है. इससे पहले पंचकूला में 7 लाख के करीब डेरा समर्थक जुट गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जाने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से छह ट्रेनें आज की हैं. इसके अलावा शुक्रवार को यहां बसें न चलाने के निर्देश दिए गए हैं | मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारी  ने मुख मंत्री के पास दुर्घटना  प्रकट  करते हुए बताया के 25 अगस्त की रात को राज्य के बहुत से जिलो से डेरा समर्थक पंचकूला की और चलने का प्रोग्राम बना रहे है ,जिस के कारण यातयात के रास्ते बंद हो सकते है और आम लोगो को विधिअक सस्थानो पर जाने में मुशिकलो का सामना करना पड़ सकता है | मीटिंग के दौरान राज्य के पुलिस मुखी श्री सुरेश अरोड़ा ने बताया के केंदर से राज्य को सुरक्षा बलों किया 10 ओर कम्पनिया मिल चुकी है और अब राज्य में केन्द्रीय सुरक्षा बलों किया 85 कंपनिया कम्पनिया तिनातात कर दी गयी है |पंजाब में धारा 144 लागू, स्कूल और कॉलेज 25 अगस्त को रहेगे बंद

sant gurmeet ram rahim dera sacha sauda sirsa CBI case

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here