सी.बी.आई.अदालत पंचकुला ने डेरा सच्चा सोदा मुखी गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देते होए सोमवार तक अम्बाला जेल में भेज दिया हैI सजा सोमवार को सुनिए जा सकती हैI सी.बी.आई.अदालत का आर्डर आते ही पंजाब और हरियाणा के कई सहरो की बिजली कट दी गयी है I कोर्ट परिसर में डेरा सच्चा सोदा मुखी गुरमीत राम का मेडिकल टेस्ट कर्विया गया I डेरा समर्थक रिपोर्ट लिखे जाने तक शांत थे