न्यू अमृतसर व रणजीत एवेन्यू में लगी पटाखों और सजावटो की दुकाने

0
996
पटाखों और सजावटो की दुकाने
पटाखों और सजावटो की दुकाने

न्यू अमृतसर व रणजीत एवेन्यू में लगी पटाखों और सजावटो की दुकाने

दीपावली पर न्यू अमृतसर व रणजीत एवेन्यू में सजने वाली पटाखा को लेकर खोखे लगाने शुरू हो गए हैं। नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से की गई नीलामी में न्यू अमृतसर में 50 खोखे और रणजीत एवेन्यू में 20 खोखे देने का प्रावधान किया गया था। 30 सितंबर को हुई बोली में 58 लोगों ने बोली दी थी। उसमें से भी अभी तक कई लोगों ने पैसे जमा नहीं करवाए है।विभागीय सूत्रों की माने तो न्यू अमृतसर में 37 खोखों की नीलामी होने के बावजूद अभी तक मात्र 21 लोगों ने ही ट्रस्ट में अपने बनते पैसे जमा करवाए है। रणजीत एवेन्यू में बोली देने वाले 20 के 20 बोलीदाताओं ने पैसे जमा करवा दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here