इंजीनियरिंग अमृतसर कॉलेज के आंगन में मनाया तीज का उत्सव

0
1524

 अमृतसर कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के आगन में समाज सेवी संस्था जागृति के सहयोग के  साथ तीज का उत्सव मनाया गिया|कालेज के वित निर्देशक और संस्था जागृति के प्रधान श्री मति रागनी शर्मा ने   ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्थायी स्वे बनाने के लिए अभियान शुरू किया है, की नेतृत्व के नीचे होए समारोह में जरनल सचिव श्री मति दीप्ती मल्होत्रा ने आये महिमानो का स्वागत किया| दुह्ल्न की तरह सजाया समारोह हाल में सज धज के पहुचें कालेज और जागृति के सरगर्म मेम्बरों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए तीज के उत्सव की रोनक को और बढाया| इस उत्सव को रोमांचक और दिलचस्प बनाने के लिए अलग अलग खेडो के मुकाबले करवाए गए| संस्था के प्रधान श्री मति रागनी शर्मा ने कहा की उत्सव आपसी प्यार और समुदाय का प्रतीक होते है | समारोह को सफल बनाने के लिए श्री मति रेणुका बांगा और श्री मति विनोद कौर ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here