क्या आप को पता है नौतपा की गर्मी के बारे में आइये जानिए वैज्ञानिकों ने गिनाए फायदे, कहा- सबको नहीं मालूम ये बात

0
448
do-you-know-about-the-heat-of-nautapa-let-us-know-the-benefits-of-nautapa-
do-you-know-about-the-heat-of-nautapa-let-us-know-the-benefits-of-nautapa-

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया है. भीषण गर्मी में कूलर व एसी भी जवाब देने लगे हैं, वहीं बिजली के नखरे भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि दो जून तक गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा. लू और दिन में सूरज की तपिश के बीच अभी राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. चिकित्सक सेहत के प्रति सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि नौतपा में अगर शरीर में पानी की कमी हुई तो अस्पताल भी जाना पड़ सकता है. तला हुआ चिकनाईयुक्त भोजन से दूरी बनाएं. अत्यधिक मसालेदार भोजन न करें. सुपाच्य भोजन से शरीर को तंदरुस्त रखा जा सकता है. गर्मी के बहुत सारे तात्कालिक नुकसान हैं तो कुछ दीर्घकालिक फायदे भी हैं. नौतपा में सूरज जितना तपेगा और जितनी अधिक लू चलेगी बारिश उतनी ही अच्छी होगी. अधिक गर्मी की वजह से कीड़े-मकौड़े, जहरीले जीव-जंतुओं के अंडे नष्ट होंगे, चूहों की संख्या नियंत्रित रहेगी और बुखार के वायरस नष्ट होंगे.
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है। इन नो दिनों तक सूर्य पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दोनों तक रहता है लेकिन शुरुआत के नौ दिनों में गर्मी काफी बढ़ जाती है सूर्य का तापमान 9 दोनों तक सबसे अधिक रहता है इसलिए 9 दोनों के समय को भी नौतपा कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here