रोहिंग्या संकट संबंधी अंतरराष्ट्रीय दबाव से नहीं डरते सू की

0
666
रोहिंग्या संकट संबंधी अंतरराष्ट्रीय दबाव से नहीं डरते सू की
रोहिंग्या संकट संबंधी अंतरराष्ट्रीय दबाव से नहीं डरते सू की

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंगसान सू की ने आज पहली बार रोहिंग्या संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ी सू की ने अपने संबोधन में कहा कि वह जानती है कि पूरी दुनिया की नजर फिलहाल रखाइन राज्य में जारी हिंसा के बाद रोहिंग्या मुसलमानों की हिजरत पर टिकी हुई है पर उन्होंने इस हिंसा के लिए पिछले साल भर में रोहिंग्या कट्टरपंथियों की ओर से हो रहे हमलो को भी जिम्मेवार बताया है सू की ने यह स्पष्ट किया कि उनको लगातार बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय भाईचारे के दबाव से कोई फर्क नहीं पड़ता वह राज्य की स्थिति को सुधारने के लिए एक स्थाई हल ढूंढने के लिए वचनबद्ध हैं हालांकि सू की ने देश के नाम अपने संबोधन में उन बेगुनाहों लोगों के प्रति दुख प्रकट किया है जिनको अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा अपने संबोधन में सू की ने कहा कि कट्टरपंथी गठन ने   पुलिस चौकियों को अपना निशाना बनाया जिसके बाद भड़की हिंसा ने लोगों के घरों को जला दिया| उन्होंने कहा की ताजा हिंसा 25 अगस्त को भड़की जबकि पुलिस चौकी पर कट्टरपंथी रोहिंग्या ने हमले किए | इसलिए सरकार ने अराकन रोहिंग्या  सेल्वेशन  आर्मी  को आतंकवादी गुठ ऐलान कर दिया गया| सू की  ने कहा कि हम नहीं चाहते कि म्यांमार एक ऐसा देश बने जो धर्म और जाति के नाम पर  बांटा जाए उन्होंने कहा कि जो शरणार्थी वापस आना चाहते हैं उनकी पड़ताल संबंधी जांच प्रक्रिया शुरु की जा रही है |हमें देखना पड़ेगा कि आखिर हिजरत क्यों हो रही है|  सू की अंतरराष्ट्रीय दबाव से नहीं डरते वह  उन लोगों के साथ बात करना चाहती हूं जो रखायण छोड़कर बांग्लादेश जा रहे हैं सु की ने अंतरराष्ट्रीय भाईचारे को अपील की है कि म्यांमार को पूरे देश के तौर पर दिखाया जाए ना कि उनको ना केवल एक छोटा जैसा हिंसाग्रस्त इलाके के आधार पर नापे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here