नही हो सकी डेरा सिरसा की तलाशी आज सिरसा पहुंचेगे कोर्ट कमिशनर

0
1010
Can not be found in Dera Sirsa Court Commissioners to reach Sirsa today
Can not be found in Dera Sirsa Court Commissioners to reach Sirsa today

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की और से हुकम दिये जाने के बाद भी अभी तक डेरा सिरसा की तलाशी नही हो सकी |इस का मुख्य  कारण है कि कोर्ट की ओर से नियुकत किये गए कमिशनर अभी तक नही पहुंचे |पर जिला प्रशासन की ओर से आज तलाशी की जाने की पूरी तैयारी की थी |डेरा मुखी पिछले 12 दिनों से रोहतक की जिला जेल बंद है पुलिस फ़ोर्स डेरा हैडक्वार्टर की तलाशी की पूरी तैयारी में है |बीते दिन इस मामले में डेरे की तलाशी के लिए हाई कोर्ट की ओर से मंजूरी दी गई है |लोग सम्पर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा  ने बताया है कि आज डेरे में तलाशी मुहीम चलने की संभावनाए  ना के   बराबर है |उन्हों ने बताया कि हाई कोर्ट की ओर से नियुकत कानूनी अधिकारी  यहा शाम तक सिरसा पहुंचेगे  |फिर इस प्रशासन के साथ बैठक कर  के  आगे की रूप रेखा तैयार करेगे |डेरे में 7  सितम्बर को तलाशी मुहिम  चलायें जाने की पूरी संभावना है |अदालत की ओर से डेरा मुखी  को सजा सुनाए जाने के बाद पुरे राज्य में डेरे और नाम चर्चा  घरो से शक वाली वस्तूए मिल रही है राज्य सरकार ने डेरे की सम्पति की जांच अधिकारी की निगरानी में करवाने के लिए बीते दिन मांग दर्ज करवाई थी ,जिस को हाई  कोर्ट ने मंजूर कर लिया | जस्टिस सूर्य  कान्त ,जस्टिस ऐ .जी .मसीह और जस्टिस अवनीश झिंगन की फुल बैंच ने जांच की निगरानी लिए पानीपत के सेवा मुकत जिला और सेशन जज ऐ ,के सिंह पवार को नियुकत किया है  सरकार उन्हें  पर्सनल स्टाफ मुहिया करवाएगी |उन्हें 1 .45 लाख रुपए तनख्वाह  मिलेगी |वह एक सीलबंद लिफ़ाफ़े में अदालत को रिपोर्ट सोंपेगे |उधर पत्रकार भाईचारा आज सारा दिन तलाशी मुहिम  की प्रतीक्षा  करते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here