गुरु नानक देव जी के 550 साल को समर्पित विचार गोष्ठी करवाई

0
774

गुरु नानक देव जी के 550 साल को समर्पित विचार गोष्ठी करवाई अकाल सहाय सेवा सोसायटी की ओर से 550 साल को समर्पित विचार गोष्ठी आर्ट गैलरी अमृतसर में करवाई गई जिसमें अलग-अलग विद्वानों ने अपने विचारो के पेपर पढ़े और गुरु नानक देव जी दे के विश्वव्यापी संदेश पर अपने विचार रखें जिसमें डॉक्टर नरपिंदर सिंह डायरेक्टर खोज,गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, प्रोफेसर हरमोहिंदर सिंह बेदी चांसलर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल धर्मशाला, डॉ कृष्ण गोपाल संयुक्त सकत्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक और डॉक्टर अवतार सिंह चेयरमैन अमनदीप हॉस्पिटल ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया डॉ कृष्ण गोपाल जी ने श्री गुरु नानक देव जी के जी की शिक्षाओं पर चलने की अपील की और गुरु साहिब की विश्व को कीर्त करो और वंड छको की शिक्षा को विस्तार पूर्व जानकारी दी
डॉ अवतार सिंह जी ने श्री गुरु नानक देव जी की उदासियों के बारे में अपने विचार रखे और कहा की अभी भी हम श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर नहीं चल रहे सेमिनार में शहर के सभी प्रमुख डॉक्टर,वकील,व्यापारी ,प्रिंसिपलज, प्रोफेसर लेक्चरर और सज्जनों ने भाग लिया इस मौके पर अकाल सहाय सेवा सोसायटी के चेयरमैन जगमोहन सिंहु ने सेमिनार पर अपने विचार रखें और सभी आये हुए सज्जनो का धन्यवाद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here