सरहदी लोक सेवा समिति ने सीमाओं के रखवालों के साथ सीमा पर जाकर मनाया रक्षाबंधन .

0
897
सरहदी लोक सेवा समिति में सीमाओं के रख वालों के साथ सीमा पर जाकर मनाया रक्षाबंधन

सरहदी लोक सेवा समिति ने सीमाओं के रखवालों के साथ सीमा पर जाकर मनाया रक्षाबंधन
सरहदी लोक सेवा समिति के जगमोहन सिंह की अध्यक्षता में बीएसएफ के पुलमोरा अमृतसर में रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस मौके पर बहनों ने सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारकर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना की।सरहदी लोक समिति की तरफ से हर साल बॉर्डर पर रक्षा पर्व मनाया जाता है।इन जवानों के परिवार बनकर इनके बीच आते हैं ताकि इन जवानों को महसूस ना हो कि हम घर से बाहर हैं इस मौके पर बीएसएफ के कंपनी कमांडर ने कहा कि समिति सदस्य हर साल उनके साथ मिलकर रक्षा पर्व मनाते हैं यह हमें बहुत अच्छा लगता है और हमारा मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर सुमेर सिंह, जगमोहन सिंह,सुखवंत सिंह आदि मौजूद थे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here