पकड़ा गया डेरामुखी का अंगरक्षक

0
1712
Dera Sirsa Mukhi, who is locked in jail, has not even got any member of the family
Dera Sirsa Mukhi, who is locked in jail, has not even got any member of the family

साध्वी मामले 20 साल वर्ष की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के खास अंगरक्षक ओम बुडानिया पुलिस के शिकंजी में आ गया है वह राजस्थान पुलिस का सिपाही है जिसको पंचकूला की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में ले लिया है क्राइम ब्रांच को ओम बुडानिया से हनीप्रीत इंसां बारे अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है गुरमीत राम रहीम मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुडानिया से पूछताछ के लिए 1 दिन पहले हम वो नगर पुलिस मुखी को ईमेल भेजकर पंचकूला में बुलाया था ओम बुडानिया राम रहीम का बेहद नजदीकी था कई सालों से राजस्थान पुलिस की ओर से बाबाजी का अंगरक्षक था और उनकी ही ड्यूटी करते हुए  बाबा जी का भगत बन गया गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हमें नगर पुलिस लाइन में तैनात था उस पर दोष है कि उसने गुरमीत राम रहीम को भगाने की कोशिश की थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here