जैविक विविधता पर सेमिनार करवाया

0
857
 लोक कल्याण समिति द्वारा जैविक विविधता पर सेमिनार करवाया
 लोक कल्याण समिति द्वारा जैविक विविधता पर सेमिनार करवाया

लोक कल्याण समिति द्वारा बायोडायवर्सिटी बोर्ड पंजाब के सहयोग से जैविक विविधता पर एक सेमिनार छेहरटा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया|सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए|बायोडायवर्सिटी कमेटी तथा यूनिवर्सिटी के बोटनी एंड एनवायरनमेंट साइंस विभाग के प्रोफेसर शामिल हुए| उन्होने जेविक विभिंता पर विधाथिर्यो को भूमि से अलोप हो रहे जीव-जंतुओं पेड़ पौधों और नष्ट हो रहे स्त्रोतों के बारे में  जानकारी दी| इस मौके पर भाषण, पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए तथा विजेता रहने वाले विधाथिर्यो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया|लोक कल्याण समिति के चेयरमैन जगमोहन सिंह ने बच्चों को जल संरक्षण व वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई|इस अवसर पर प्रिंसिपल  मैडम किरण, ममता कुमारी,सोनिया राजविंदर कौर आदि मौजूद थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here