भगत सिंह की शहादत किसी सम्मान की मोहताज  नहीं

0
1438
less-than-8-years-in-honoring-martyr-e-azam
less-than-8-years-in-honoring-martyr-e-azam

शहीद- ए-आजम को सम्मान देने में कम पड़ गए 8 साल ।शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत किसी सम्मान की मोहताज  नहीं, लेकिन उनके प्रति सम्मान प्रकट करके इतना तो जाहिर किया ही जा सकता है कि सरकार शहीदों के लिए कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी याद में बनने वाले म्यूजियम का निर्माण 8 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ है। उनके नाम पर बने पार्क के बिजली बिल का भुगतान नहीं हो रहा है।आखिरकार सरकार कब संजीदगी दिखाएगी।शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत को सम्मान देने में सरकार को 8 साल भी कम पड़ गए।लिहाजा भगत सिंह के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव खट्कडकला  पहुंचने वाले लोग इस बार भी उनका म्यूजियम नहीं देख पाएंगे। खट्कडकला में प्रस्तावित म्यूजियम का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसका शिलान्यास वर्ष 2009 में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने किया था। म्यूजियम का 95फीसदी आर्टवर्क अधूरा है।विभाग का कहना है कि अगले वर्ष2018  मार्च तक काम पूरा हो पाएगा। इसके बाद भी जरूरी स्टाफ व अन्य इंतजाम में समय लग सकता है।सरकार ने म्यूजियम का काम 2 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा था,लेकिन यह समय शुरु ही नहीं हो सका। 16 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि किश्तों में दी गई।सारी राशि दी जा चुकी है।पुरातत्व विभाग ने जमीन एक्वायर करने में भी काफी देर लगा दी। विभाग मार्च 2018 तक प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है म्यूजियम के अन्य अधूरे काम में बाउंड्री वॉल बनाने में समय लग सकता है। कुछ ऐसा होगा शहीद भगत सिंह म्यूजियम शहीद भगत सिंह के सम्मान में बन रहे म्यूजियम की एंट्री गेट से दशक जैसे एग्जैक्ट पवाइट की ओर बढ़ेंगे तो उन्हें शहीद के जीवन से संबंधित घटनाओं का सफर ऑडियो विजुअल तकनीक से दिखाया जाएगा। इसमें उनके जन्म ,शिक्षा ,जलियांवाला बाग हत्याकांड,भगत सिंह का जंग ए आजादी की लड़ाई में शामिल होना,साडर्स हत्याकांड,असेंबलीबम कांड,गिरफ्तारी,जेल में गुजारा समय वे तीनों शहीदों के फांसी तक के सफर को दर्शाया जाएगा।इसमें लाइट एंड साउंड इफ़ेक्ट व सट्रकचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा दर्शकों को ऐसा एहसास होगा यह घटनाएं उनके सामने ही हो रही हैं।म्यूजियम में भगत सिंह के अलावा अन्य शहीदों से जुड़ी निशानियां भी रखी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here