भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं !

0
3277
भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं !
भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं !
14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं !
विगत पांच वर्षों में भारत की सरकार ने महापुरुषों के मान सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, वीर सावरकर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर भव्य स्मारक बनवाकर उन्हें प्रेरणा स्थली के रूप में विकसित किया।
इसी क्रम में बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर से जुड़े तीर्थ स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का श्रेय भी मोदी सरकार को जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचतीर्थ के विकास में स्वयं रुचि ली।
गत पांच वर्षों में किए गए पंचतीर्थ को विकसित करने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य:
?  बाबा साहब की जन्मस्थली महू में भव्य स्मारक बनाना;
?  नागपुर में दीक्षा स्थल को विश्व स्तरीय ए श्रेणी का पर्यटन स्थल की गरिमा के अनुरूप तीव्र विकास करना;
?महाराष्ट्र में इन्दू मिल की जमीन खरीद कर चैत्य भूमि पर स्मारक बनाना;
?दिल्ली में बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण स्थल पर अनूठा स्मारक बनाना;
? नई दिल्ली के जनपथ मार्ग पर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर बनाने का कार्य।
बाबा साहेब से जुड़े ये तीर्थ स्थल लोगों को न केवल पर्यटन की दृष्टि से आकर्षित करेंगे, बल्कि उनके अनुयायी यहां आकर उनके आदर्शों और सिद्धांतों से और अधिक गहराई से जुड़ सकते हैं।
पंच तीर्थ के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 14 नवंबर, 2015 को लंदन में अम्बेडकर स्मारक का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने उस तीन मंजिले घर को खरीदा, जहां डॉ. अम्बेडकर रहा करते थे। 800 करोड़ रुपये खर्च कर उसे संग्रहालय में बदल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here