चेहरे से गायब हो गया है निखार तो अपना आइए यह ब्यूटी रूटीन।

0
659
चेहरे से गायब हो गया है निखार तो अपना आइए यह ब्यूटी रूटीन।

चेहरे से गायब हो गया है निखार तो अपना आइए यह ब्यूटी रूटीन।

 अक्सर लोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए रात में  समय निकालते है, लेकिन सिर्फ रात में स्किन की केयर करने से काम नहीं चलता ।आपको रात के साथ सुबह भी  त्वचा का  ख्याल रखना चाहिए। इसलिए जब आप सो कर उठे तो चेहरे को केवल पानी से ना धोए।

 खूबसूरत और दमकती त्वचा किसे पसंद नहीं है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। हमारी त्वचा को प्रदूषण और धुप की मार झेलनी पड़ती है और त्वचा का फ्रैशलुक धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। इसलिए जरूरी है कि त्वचा की सही से देखभाल की जाए और त्वचा संबंधित अन्य समस्या होने से बचा जा सके ।वही आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी रूटीन टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको फ्रेश लुक देने में मददगार साबित हो सकते हैं, आइए बताते हैं……

 सुबह भी करें त्वचा की देखभाल

 अक्सर लोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए रात  में समय निकालते हैं, लेकिन सिर्फ रात में स्किन की केयर करने से काम नहीं चलता। आपको रात के साथ सुबह भी त्वचा का  ख्याल रखना चाहिए। इसलिए जब आप सो कर उठे तो चेहरे को केवल पानी से ना धोए। चेहरे को अच्छी तरह से धो लेने के लिए खास तरह कालिंजर का  यूज़ करें इसके इस्तेमाल से त्वचा की गंदगी , डेड स्किन और टेनिंग दूर हो जाता है आप चाहे तो कच्चे दूध में एक से दो चमच नीबू का रस मिलाकर कालिंजर तैयार कर लगा सकते है।

चेहरे पर जरूर जरूर लगाएं टोनर

 मॉर्निंग में फेस को क्लींजिंग से क्लीन करने के बाद चेहरे पर टोनर भी जरूर लगाएं इसकी मदद से तो जवाब जमा हुआ आयल  हट जाता है साथ ही त्वचा करने का निखार और चमक वापस शुरू हो जाती है आप चाहे तो घर में ही खीरे के रस एवं गुलाब जल या आलू का रस का इस्तेमाल कर सकते हैं यह तीनों चीजें नेचुरल फेस टोनर का काम करते हैं

 सीरम

चेहरे पर सिर्फ क्लींजर या टोनर लगाने से काम नहीं चलेगा, आपको अपनी त्वचा को फ्रेश  बनाए रखने के लिए सिरम भी जरूर लगाना चाहिए ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं कि त्वचा के लिए सीरम का इस्तेमाल बेहद जरूरी है इसे अपने ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें रोजाना नहाने के बाद अपने स्किन  पर सीरम  जरूर लगाएं इससे आपकी त्वचा दिनभर फ्रेश रहती है इसके अलावा अगर आप मेकअप लगाते हैं तो लंबे वक्त तक  आपके चेहरे पर लगा रहता है इसके अलावा सीरम  लगाने से चेहरा पूरे दिन दमकता और चमकता रहता है

 त्वचा को मॉइस्चराइज  रखना सबसे जरूरी

ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं कि हर मौसम में त्वचा को मॉइस्चराइज रखना काफी जरूरी होता है इसके लिए मॉइस्चराइज क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे मुहासे काले  धब्बे , ब्लैकहेड्स के और झुरियों  जैसी समस्या नहीं होती

दिन भर फ्रेश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स

चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, इससे आपका चेहरा तरोताजा रहेगा

टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाकर रोजाना दो बार दांतो  को साफ करें

 लिप्स पर सिर्फ लिप बाम या रेड लिपस्टिक लगाने से भी आप बिना मेकअप ज्यादा अच्छी दिखती है

घर से निकलने से पहले अपने गालो पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा लें

कर्ली बाल बनाने के लिए बालों को हल्का गिला करके जुड़ा बना ले और फिर कुश देर बाद खोल लें ऐसे में आपको हेयर स्टाइल बनाने के लिए वक्त बर्बाद नहीं करना

सुबह के समय चेहरे पर मेकअप लगाने की बजाये मॉइस्चराइज और सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here