पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक लोकहित पार्टीशन दाखिल करवाकर ब्लू गेम पर रोक लगाने की मांग पर जस्टिस एके मित्तल D डिवीजन बेंच ने पंजाब सरकार और बाकी सब को भी नोटिस जारी करवा कर जवाब मांगा है एडवोकेट हरीश कपिल ने पटीशन में कहा कि यह एक खतरनाक गेम है जो कि दुनिया भर से आगे निकलने की होड़ में नौजवानों की तरफ से खुदकुशी करने के मामले सामने आने लगे हैं जैसा कि अब भारत में भी होने लगा है पार्टीशन और पंचकूला और एक जगह से इस गेम के कारण नौजवानों की ओर से खुदकुशी करने की घटनाओं का हवाला देते हुए इस गेम के प्रसारण और गेम को जड़ से ही पाबंदी की मांग की है और साथ ही यह भी कहा गया कि इस गेम संबंधी मीडिया प्रशासन पर रोक लगानी चाहिए क्योंकि इस गेम को और प्रचार करने का मौका मिलता है हाईकोर्ट सरकार ने नोटिस जारी करके जवाब मांग लिया है इसकी सुनवाई 20 सितंबर को होगी|